कविता घाट रामाज्ञा शशिधर की कविता
यह भारत माता है या सीता ? सबसे बड़े लोकतंत्र से निष्काषित हुसैन की कला |
रेडियो ने जब गुनगुनाया
'रघुपति राघव राजाराम'
राजा का रथ कूच कर चुका का था
राजधानी से पूरब दिशा की ओर
देश की गलियों में रची जा रही थी अयोध्या
अयोध्या के भीतर रचा जा रहा था दुःख
दुःख के भीतर घृणा
घृणा के भीतर कई अयोध्याएं
रेडियो ने दुहराया जब
'पतितपावन सीताराम'
राजा आदेश दे चुका था
सीताओं के साथ
पतितपावनी सभा
खुलेआम करे रसविलास
अयोध्या में दुःख भोग रही थी सीता
लंका में दुःख भोग रही थी वह
एक दुःख अग्नि से मिला था एक धोबी से
एक दुःख पृथ्वी के ऊपर
एक पृथ्वी के भीतर
इस तरह वह दुःख भोग रही थी
एक रावण के हाथ
एक राम के साथ
रेडियो ने जब बांचा
'अल्ला ईश्वर तेरे नाम'
वहां राजा के नाम से बड़ा
न अल्ला था न ईश्वर
अल्लाह की जगह विराजमान था राजा
ईश्वर की जगह विराजमान था वह
आस्था की जगह वही था
अनास्था की जगह विराजमान था वही
बहुत विवेकसम्मत पंक्ति थी भजन की
'सबको सम्मति दे भगवान्'
राजा का फरमान था
उसकी सम्मति से पूरी सभा
सरयू में धो ले खून सने हाथ
पदोन्नति के लिए पधारे अवध दरबार
सरयू के जमने में किसी की
सम्मति नहीं ली गयी
सरयू के सूखने में भी नहीं
न सरयू के सरयू नहीं रहने में
इस तरह रेडियो पर सुनता हुआ भजन
एक देश झूम रहा था
एक देश जल रहा था
एक देश बस रहा था
एक देश रहा ही नहीं था देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें