Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

19 जनवरी, 2025

काशी की रेत पर 'दिव्य निपटान'

√राश की डायरी
---------------------
रामचंद्र शुक्ल ने नागरी प्रचारिणी सभा से प्रकाशित 'शब्द सागर' में 'निबटान' के साथ 'निपटान' शब्द को  भी लिया। 'निपटान' शब्द की महत्ता काशी की परंपरा में बहुत ज्यादा है। काशी के फक्कड़ रहवासियों ने गंगा पार रेत पर 'मल त्याग' की क्रिया को 'मोक्ष प्राप्ति के स्तर तक' उठाने के लिए  पवर्ग के तृतीय वर्ण 'ब' की जगह प्रथम वर्ण 'प' को उच्च स्थान दिया और उसके विशेषण के रूप में 'दिव्य' शब्द को जोड़ा।  पश्चिम में निपटान को एक कामुक क्रिया या ऑर्गज्म के रूप में फ्रायड ने अभी अभी देखा है। काशी ने सदियों पूर्व निपटान में दिव्य लगाकर प्लेजर से आगे उदात्तता और मोक्ष तक पहुंचा दिया।
       काशी ने मुक्तिदायक ' दिव्य निपटान' के लिए स्थल गंगा पार 'रेत' को चुना। रेत राग और संभावना से मुक्त उदासीन अखाड़ा है जहां निपटान करने वाला स्वयं से दंगल करता है। 'निपटान' ऐसी क्रिया है जिसमें बाह्य सहयोग से फायदा नहीं मिलता। रेत पर निपटने के बाद अन्य क्रियाओं में सहयोग की जरूरत पड़ती है। जैसे लंगोट गमछा सुखाई,अग्नि सुलगाई,भंग घोटाई, तरावट घोलन कार्य, बाटी चोखा सिझाई आदि। और दिव्य तो स्वर्गीय,अलौकिक होता है। काशी के लिए यह सब अब स्मृति है। तो बच गए इनके कुछ पर्याय जो यहां हैं-
(क) दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखनेवाला । स्वर्गीय । २. आकाश से संबंध रखनेवाला । अलौकिक । ३. प्रकाशमान । चमकीला । ४. बहुत बढ़िया या अच्छा । जो देखने में बहुत ही सुंदर या भला मालूम हो । खूब साफ या सुंदर । जैसे,—(क) उन्होंने एक बहुत दिव्य भवन बनवाया था । (ख) आज हमने बहुत दिव्य भोजन किया है । ४. लोक से परे । लोकातीत (को॰) ।

(ख) निपटान
१. पूरा करना । समाप्त करना । खतम करना । करने को बाकी न छोड़ना जैसे, काम निबटाना । २. भुगताना । चुकाना । बेवाक करना । जैसे, कर्जा निबटाना । ३. तै करना । निर्णित करना । झंझट न रखना । जैसे, झगड़ा निबटाना ।
      आप इस दिव्य शब्द के सामान्य अर्थ से मजा लीजिए। सारे पर्याय बताते हैं कि यह संभावना और उपलब्धि से मुक्त शब्द है। इसलिए 'रेत' तत्व से बना 'शिल्प' जैसे क्षणभंगुर है और तुरत नष्ट हो जाता है  वैसे ही 'रेत' शब्द से बनी रचना भी किरकिरी हो सकती है रसपगी नहीं। 'रेत' दिव्य निपटान के लिए ही है,कबीर समझ गए थे।इसलिए वे गली,घाट,गंगा को रचने के बाद सीधे मगहर की मिट्टी में मिल गए। आजकल काशीवासियों ने रेत को त्याग दिया और आर्थिक-सांस्कृतिक माफिया उसपर 'दिव्य निपटान' कर रहे हैं।आखिर मसला समाजमुक्त 
चरम सुख का जो है।
【विशेष जानकारी : अब काशी आकर 'शब्द सागर' उर्फ 'रेत का तेल' खरीदने की जरूरत नहीं है। मुस्टंग दुष्ट अमरीका की एक यूनिवर्सिटी ने पूरे ग्लोब के लिए अनूठी धरोहर का ऑनलाइन 'निपटान' कर दिया है। दूसरी ओर विशेषण 'दिव्य' बनारसियों के लिए छोड़ दिया है। आजकल वह भारत के प्रधानमंत्री  के पहले लगता है।】

31 दिसंबर, 2024

अस्सी ने पूछा कि काशीनाथ और ज्ञानेंद्रपति एक ही दिन क्यों पैदा हुए!


@रामाज्ञा शशिधर की कलम से
【बनारस में काशीनाथ और ज्ञानेन्द्रपति का जन्मदिन】
   🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
दोस्तो!
 यह अनोखा संयोग है कि काशीनाथ और ज्ञानेन्द्रपति दोनों बनारसी तरावट के लेखक हैं और दोनों का  जन्मदिन नववर्ष के दिन ही है।यानी दोनों का जन्मदिन
'गरीबों का गोआ' बन चुके बनारसी घाटों की भीड़ की भेंट है।
        आज बनारस का गली कूचा सब सड़क पर है,घाट पर है,बोट पर है,रेत पर है।नगर के घर खाली और गंगा घाट छाली ताली।
       मैं घुमक्कड़ी और फक्कड़ी करता हुआ अस्सी पर हूँ।बाएं में दायां ऐसा घुसा है कि नगर का चक्का जाम।भीड़ से घबड़ाकर पोई की अड़ी पहुंचा।पोई की तनी छाती और फैली बांहें अड़ी के खोहनुमा दरबे के काफी भीतर दबी दबी सी हैं।काशीनाथ के सुपात्र और अड़ीवीर प्रो गया सिंह गायब हैं।पता चला इनदिनों में अर्धरात्रि में अपने मांद से हवाखोरी के लिए निकलते हैं जिन्हें सिर्फ पागल,नशेड़ी और बाबा ही देख पाते।
     चौराहे के जाम के धुएं से पीपल हांफ रहे हैं।
       पप्पू की अड़ी पर भी रंग तरंग का सांध्य मजमा है।घिसे पिटे गदरची और ढिंढोरची से मुक्त।
     नींबू की चाय की चुस्की लेते ही,अपने पुराने छात्र जो अब टीवी पत्रकार हैं,पर नजर पड़ी।हालचाल हुआ।
    तभी उधर से एक मद्धिम आवाज़ आई-आज 'काशी का अस्सी' के लेखक काशीनाथ का जन्मदिन है।चूरा मटर पोई के यहां होता था।
      दूसरी आवाज़ ने पहली को काटा-यह वर्षों पहले होता था जब काशीनाथ अस्सी के नागरिक थे।वे अब विदेश में रहते हैं बेटे के साथ।
          बहस शुरू हुई जिसका सारांश है कि 1ली जनवरी को जन्मदिन का चलन बहुत पहले से है।जिसके जन्मदिन का पता नहीं रहता वह 1ली जनवरी में ईस्वी
लगाकर रखवा लेता है।अधिकारी बर्थ सर्टिफिकेट,आधार कार्ड,वोटर कार्ड और प्रिंसिपल स्कूल में पहली तिथि आंख मूंदकर डालता है।यह माँ बाप और समाज के लिए सहूलियत भरा दिन है।देश की एक तिहाई आबादी फाइलों में पहली जनवरी को ही पैदा होती है। काशीनाथ के साथ हुए हादसे का पता बाबू गया सिंह को लग गया हो इसलिए पोस्टपोन कर दिया।
           मुझे राहत हुई कि ज्ञानेन्द्रपति ने अस्सी पर किसी को भले ही जन्मदिन नहीं बताया और सेलिब्रेट नहीं किया वरना ये संसदिए हमारे गंभीर और सत्याग्रही कवि पर जब धुआंधार शब्द फुहार फेंकते तो उनकी तरोताज़ा कल्पना वेबजह सीलन फील करती।
             दोनों लेखक मेरे अज़ीज हैं।दोनों के कारण बनारस में मुझे अपने होने का कारण दिखता है।
       दोनों को नगर ने अपनी तरह से ढाला है और दोनों ने नगर को अपनी तरह से रचा है।दोनों बनारस में चाहे जहां रहते हों जनगणमन  ने दोनों के लिविंग पॉइंट्स फिक्स कर दिए हैं।
       काशीनाथ डेढ़ दशक पूर्व अस्सी भदैनी से मंडुआडीह की ओर चले गए लेकिन वे आज भी पाठकों के लिए अस्सी की अड़ी पर हैं।
     ज्ञानेन्द्रपति अब कम ही केंट रेलवे  के 9 नम्बर प्लेटफॉर्म पुल पर खड़े रहते हैं लेकिन पाठक उन्हें पुल पर किसी का इंतज़ार करनेवाला लेखक ही महसूसते हैं।
      दोनों के सपने थे-नगर कबीर की मौज में चले।दोनों में कोई नहीं चाहता था कि नगर फौज में चले।
         हर हर मोदी ,घर घर मोदी और हर हर बुलडोजर,घर घर बुलडोजर के विकास अभियान में दोनों लेखक अदृश्य होते गए।बनारस की पुरानी गलियों और  डोंगियों की तरह।
        मैं दोनों फक्कड़ लेखकों के द्वारा उड़ाई गई भाषा की धूल में अपनी यादों और सपनों के निशान खोज रहा हूँ।
      दोनों मुझमें शामिल हो गए हैं और मैं दोनों की रूहों का पांव पैदल नगर होना चाहता हूँ।
        कितना इत्तिफाक है कि मेरे दोनों अज़ीज लेखक का जन्मदिन जिन कारणों से 1ली जनवरी है,उन्हीं कारणों का शिकार मेरा बर्थ डेट 2री जनवरी है।
    मतलब वे दोनों एक को जन्म लेकर एक नम्बरी हैं और मैं 2 को जन्म लेकर दो नम्बरी।
    यह मैं नहीं कहता हूँ,अस्सी के हाइपर बोलिक ढिंढोरची कहते हैं।
         नगर में किसको पता है कि काशीनाथ बीमार हुए तो ठीक भी हुए ।परिजन की बहार और दोस्त चौथीराम यादव जी के प्यार के मरहम से।
   ज्ञानेन्द्रपति के पास न कोई परिवार है और न कोई चौथीराम यादव।ज्ञानेंद्रपति के लिए यह नगर ही चौथीराम यादव है।वे इस्पाती मनुष्य हैं।सौ साल लोहा रहें।
           दोनों को जन्मदिन की अशेष शुभकानाएं!