एक पीली पत्ती आकर बाईं हथेली पर गिरी...धूप के बड़ा टुकड़ा पूरब के क्षितिज से उतरा और पीली पत्ती में समा गया।फिर चारों ओर रोशनी ही रोशनी...इस तरह हुआ मालवीय चबूतरे का सत्रारंभ।हिंदी और अन्य ज्ञान अनुशासनों के जिज्ञासु विद्यार्थियों के बीच विमल ने राहुल जी पर एक संक्षिप्त परचा पढ़ा।और शीत सत्र 18 के ज्ञान विमर्श का सिलसिला एक घन्टे से अधिक देर तक चलता रहा। आजमगढ़ के बालक केदार पांडेय से Rahul Sankrityayan - राहुल सांकृत्यायन बनने
की प्रक्रिया,राहुल जी का एक्टिविज्म,राहुल जी के सरोकार,राहुल जी की इतिहास यात्रा,राहुल जी की भूगोल यात्रा,राहुल जी का ऑर्गेनिक बुद्धिजीवी बनने का संघर्ष,राहुल जी की साहित्यिक देन,राहुल जी का प्रेम प्रसंग आदि आदि न जाने कितने संवाद झरोखे खुलते गए।फिर शिक्षक छात्र के बीच की अभिजात और आडम्बरी दूरी स्वतः समाप्त होती गई।वाद विवाद संवाद जारी रहा।इस तरह पता ही नहीं चला कि सूरज कब सर पर सवार हो गया। मुक्त मन से उन्मुक्त गगन के नीचे
शिक्षा की उपनिषदीय और सुकराती परंपरा जीवित रहे तो मनुष्यता की जय यात्रा जारी रहेगी।
♨♨♨♨♨♨♨
विशेष बधाई आयोजन
♨♨♨♨♨♨♨
मालवीय चबूतरा के प्रिय छात्र डा अमरजीत राम इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिंदी के स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर हो गए।आज डा साहब को वाचस्पति,दीनबंधु तिवारी और मैंने दिल से बाधाई दी।साथ ही हिंदी के दर्जन भर छात्रों ने डा साहब को सतरंगी शुभकामनाएं दी।डा साहब के सम्मान में चाय पार्टी हुई।डा अमरजीत हिंदी विभाग के मेधावी,ज्ञान पिपासु और विनम्र छात्र रहे हैं।हंसी और कविता दोनों इनकी जान हैं।डा अमरजीत ने कहा कि मालवीय चबूतरे से वे इलाहबाद रहते हुए भी जुड़े रहेंगे।
21 जनवरी, 2018
ऐसे हुआ मालवीय चबूतरे का सत्रारंभ
साहित्य लेखन , अध्यापन, पत्रकारिता और एक्टिविज्म में सक्रिय. शिक्षा-एम्.फिल. जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा पी.एचडी.,जे.एन.यू.से.
समयांतर(मासिक दिल्ली) के प्रथम अंक से ७ साल तक संपादन सहयोग.इप्टा के लिए गीत लेखन.बिहार और दिल्ली जलेस में १५ साल सक्रिय .अभी किसी लेखक सगठन में नहीं.किसान आन्दोलन और हिंदी साहित्य पर विशेष अनुसन्धान.पुस्तकालय अभियान, साक्षरता अभियान और कापरेटिव किसान आन्दोलन के मंचों पर सक्रिय. . प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए कार्य. हिंदी की पत्र-पत्रिकाओं हंस,कथादेश,नया ज्ञानोदय,वागर्थ,समयांतर,साक्षात्कार,आजकल,युद्धरत आम आदमी,हिंदुस्तान,राष्ट्रीय सहारा,हम दलित,प्रस्थान,पक्षधर,अभिनव कदम,बया आदि में रचनाएँ प्रकाशित.
किताबें प्रकाशित -1.बुरे समय में नींद 2.किसान आंदोलन की साहित्यिक ज़मीन 3.विशाल ब्लेड पर सोयी हुई लड़की 4.आंसू के अंगारे 5. संस्कृति का क्रन्तिकारी पहलू 6.बाढ़ और कविता 7.कबीर से उत्तर कबीर
फ़िलहाल बनारस के बुनकरों का अध्ययन.प्रतिबिम्ब और तानाबाना दो साहित्यिक मंचों का संचालन.
सम्प्रति: बीएचयू, हिंदी विभाग में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर के पद पर अध्यापन.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें